[
Horoscope Today 01 August 2024: आज दोपहर 03:29 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज सुबह 10:24 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आर्द्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे.
वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वही दोपहर 01:30 से 03:00 बजे राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगें जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें. फर्टिलाजर बिजनेस में स्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेंगी लेकिन उसे आप अपनी काबिलियत से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे. बिजनेस में नए औजार खरीदने के बारे में विचार कर रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 बजे तक , शाम 5:00 से 6.00 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करने के बाद भी सैलेरी इंक्रिज के लिए बात नही करना आपकी दुर्बलता है. दो बातें मानसिक दुर्बलता प्रकट करती है. एक बोलने के अवसर पर चुप रहना, दूसरा चुप रहने के अवसर पर बोलना.”
जॉब करने वालों को थोड़ा काम होने की आवश्यकता है, साथ ही थोडा-थोड़ा करके पेंडिंग कार्य को निपटाने की योजना बनाए. सामाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं तो समय आपके लिए बेहतर हैं. लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी. पूजा- पाठ पर ध्यान दें यदि पाठ आदि करते हैं तो उसे नियमित रखें, क्योंकि यह आपकी पहली प्राथमिकता है. फैमिली के साथ यादगार पल बिताएंगे.
लव और शादीशुदा लाइफ में रिश्तों में मिठास आएगी. एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. बिजनेस को सेट करने में आपको धन संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी. बिजनेसमैन के लिए प्लैनिंग को पूरा करने का समय आ गया है, तो वहीं दूसरी और व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढता आएगी.
वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. जॉब करने वालों का ऑफिस में किसी के साथ विवाद हो सकता है, लेकिन आपको सत्य का साथ नहीं छोड़ना है इस बात का ध्यान रखें. सोशल लेवल पर किसी प्रकार का इंवेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है. डाइबिटीज़ पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है. घर में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चले उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगी फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा.
लव और लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी. “रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है. खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे .” खिलाड़ियों के जीवन में कई सारे पॉजिटिव चेंज होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे. नई नौकरी में सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. व्याघात योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है. फ्रीलांसर बिजनेसमैन धैर्य और संयम से काम लेंगे तो बिजनेस में निश्चित ही सफलता मिल सकती है. जॉब करने वालों को दूसरे के ऊपर निर्भर होने से बचना होगा अपने काम स्वयं करने के प्रयास करें समाजिक स्तर पर अपने कार्यों को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहे .
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे. आपका दूसरों पर अत्यधिक भरोसा संकट में डाल सकता है इसलिए जो भी कार्य करें वह अपने विवेक से करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी याद ताजा करेंगे. बहुत अधिक खुला हाथ आगे के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है इसलिए धन को योजनाबद्ध तरीके से संचित करें. रिजल्ट स्टूडेंट्स के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखें. बिजनेस में जरुरी कागज और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास न करें. थोड़ा हो सकता है. बिजनेसमैन कानूनी दांव पेंच से दूर रहे, कंपटीशन मजबूत इरादों के साथ आपको कानूनी कार्यवाही में घसीटने का काम कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.
जॉब करने वालों को गलतियों के प्रति सावधान रहना है, क्योंकि जरा सी चूक बडा नुकसान करा सकती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. हेल्दी सेहत के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें. फैमिली में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी. लव और लाइफ पार्टनर से जिद्द बहस न करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार न करें इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से सम्बंधों में मजबूती आएंगी. हैंडिक्राफ्ट बिजनेस में हार्ड वर्क और पॉजिटिव सोच से ही आपको धन लाभ होगा. जिन लोगों ने अभी नया बिजनेस शुरु किया है वह शुरुआत में अधिक लाभ की चिंता न करें, मेहनत करते हैं पैसा खुद-ब-खुद आने लगेगा. वर्कस्पेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है. जॉब करने वालों बॉस के इशारों को समझे और उन्हें शिकायत का कोई मौका न दें, बॉस की नाराजगी आप को तनाव दे सकती है.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ न डालें. सेहत के मामले में आप वायरल फिवर से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में हो रहे घरेलु प्रेशर को आप अपनी बुद्धि से आसानी से हल कर लेंगे. आपको प्रतिभा तराशने का अवसर मिलेगा अपनी प्रतिभाओं को बेहतर तरीके से साबित करने का प्रयास करें.
लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में दिन गुजरेगा. संतान के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि कोई पॉलिसी लेने का विचार बना रहे हैं, विस्तार से समझने के बाद ही कोई पॉलिसी लें . स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी. कपड़े के बिजनेस में आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए. साथ ही बिजनेस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, तो प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करें.
बिजनेसमैन के पुराने संपर्क वर्तमान में लाभ देंगे, अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे चलेंगे. वर्कस्पेस पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे. जॉब करने वालों का ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन प्रमोशन तक ले जा सकता है, इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहें. सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. आपकी तो दिन उनके आध्यात्मिक चिंतन में वृद्धि होगी इसके साथ ही पूजा पाठ में भी मन लगेगा.
किसी कार्य को लेकर फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है. ‘रोटी कमाना कोई बडी बात नहीं है, लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है.” लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे. स्टूडेंट्स का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा.
तुला राशि (Libra Horoscope)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी. इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेन्ट से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. व्याघात योग के बनने से वर्कस्पेस पर समय का पहिया बदलेगा, जॉब में चेंज की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है.
सामाजिक स्तर पर कुछ चेंज लाने के बारे में सोच सकते हैं. सेहत को लेकर अर्लट रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे. स्वयं के लिए लिए गए निर्णय पर कॉन्फिडेंस करना होगा. जब तक आपका स्वयं पर विश्वास नहीं होगा तब तक दूसरे लोग भी आप पर भरोसा करने से पहले विचार कर सकते हैं.
परिवार और दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करें प्यार और हंसी के पल पिछली तकलीफों को भुलाने में मदद करेंगे, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ट्रेवल का प्लान बन सकता है. सरल भाषा में कहें तो आपके लिए करियर बनाने का समय है, इसे मौज मस्ती में न गवाए. लव और शादीशुदा लाइफ में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे. स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत करनी होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले उलझेंगे.बिजनेस से जुड़े किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ न ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा. उचित अवसर का इंतजार करें. बिजनेस से जुड़ी यात्रा किसी कारण के चलते कैंसिल हो सकती है. वर्कस्पेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, सैलरी के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे.
जॉब करने वालों जल्दबाजी और ओवर कॉन्फिडेंस दोनों ही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए किसी भी चीज की अधिकता न होने पाएं इस बात का ध्यान रखें. सोशल लेवल पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य समय पर पूरे नही कर पाएंगे.
लव और शादीशुदा लाइफ में किसी प्रकार का बहस करने से बचें. फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है. किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड सकता है. साथ ही अकेलापन भी महसूस कर सकते हैं.खिलाड़ी को ट्रैक पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर से बहस हो सकती है. बिजनेस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड पर लोन लेना पड़ सकता है. वर्कस्प्रेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे. जॉब करने वालों को काम पर फोकस रखते हुए. कुछ प्लैनिंग करनी चाहिए जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके. सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें.
जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई उपहार मिल सकता है. फैमिली के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे.स्टूडेंट्स लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे. बारिश की छोटी बूंदे भले ही छोटी हो, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है.” आपको दोस्तों के साथ संबंध मजबूत रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय दोस्तों से धन संबंधित सहयोग मिलने की संभावना है. संतान के भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की प्लैनिंग करना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. साझेदारी के बिजनेस में किसी पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें. वर्कस्पेस पर होने वाली पीछे से बुराई से दूरियां बनाकर रखें. जॉब करने वालों के लोगों को ऑफिस में वृद्धि को-वर्कर का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें. सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है. “भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ क्योंकि कभी-कभी खुदे के दांत भी जीभ को काट लेते हैं.”
स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट पूरे होने से टीचर्स की तारीफ के हकदार बनेंगे. यदि आप जमीन-जायदाद से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो बड़ो एवं जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें.
फेमेली में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती है. घर की महिलाओं का सम्मान करें यदि संभव हो तो उन्हें घर के कार्य से छुट्टी दें या उनके कार्य में मदद करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी बात होगी.
आपके मन में कन्फियूजन की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती. सेहत को लेकर अर्लट रहें डाइट चार्ट में कुछ चेंजेज करने पड़ सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा. व्याघात योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स बिजनेस में प्राप्त हुए मुनाफे से नई जगह पर आउटलेट आंपन करने की सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. बिजनेसमैन को कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिससे जॉब करने वालों में कार्य को करने का उत्साह बढे . करियर में कुछ बड़े चेंज आपके फेवर में हो सकते हैं.
जॉब करने वालों ऑफिस मे सीनियर जूनियर नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसे टालने का प्रयास करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच सांझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा. सीने में दर्द से कुछ हद तक आराम मिलेगा.
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी कार्य में बिजी रहेंगे. महिलाएं घर के कार्य के चलते अपने हुनर को स्थान नहीं दे पा रही हैं उन्हें कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. खिलाड़ी को ट्रैक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाया. सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनों में मिलती है.”
मीन राशि (Pisces Horoscope)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में समस्या आएगी. होटल बिजनेस में एकाउंट संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. बिजनेसमैन को बिजनेस से जुड़े काम से जुड़ी ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है. पैकिंग करते समय जरुरी सामान रखना न भूलें. नौकरी करने वालों को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार न मानें. हारने पर हमेशा विजेताओं के व्यवहार का अनुकरण करें.”
जॉब करने वालों अपनी पोस्ट और पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं. सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बडे बुजुर्गो या अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा हार्ड विषय को पढ़ने और समझने में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. जाने अनजाने में पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं. डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे.
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, आपके कटु शब्दों से घर का माहौल अशांत हो सकता है फैमिली में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा. सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवल हो सकती है.
Grah Gochar August 2024: अगस्त में ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन राशियों को रहना होगा सावधान