Rishabh Pant On Fake Injury In T20 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम ने बारबाडोस की सरजमीं पर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इस खिताब के पीछे पूरी टीम की मेहनत थी. गेंद और बल्ले के अलावा खिलाड़ियों ने कई अलग तरीकों से भी टीम को खिताब जिताने में योगदान दिया. जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फाइनल में ‘फेक इंजरी’ दिखाकर टीम की मदद की. अब पंत ने खुद फेंक इंजरी को लेकर बात की.
स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में पंत से वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी फेक इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब देते हुए पंत ने कहा, “अचानक से मोमेंटम शिफ्ट हो गया था. 2-3 ओवर में बहुत ज्यादा रन आ गए थे.”
जब 24 गेंदों में सिर्फ 26 रनों की दरकार थी, तभी पंत अपना घुटना पकड़ बैठ गए थे. फिर पंत के लिए फिजियो मैदान पर आया. फिजियो की कहानी बताते हुए पंत ने कहा, “मैं फिजियो को यही बोल रहा था कि टाइम लगाओ, हमें थोड़ा टाइम बर्बाद करना है.” पंत ने आगे बताया, “उन्होंने पूछा घुटना ठीक है? मैं बोला एक्टिंग कर रहा हूं.”
17 साल बाद टीम इंडिया ने जीता था खिताब
बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. तब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. धोनी की कप्तानी में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप था. धोनी के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे कप्तान बने. 2007 से 2024 के बीच टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतीं.
ये भी पढे़ं…
झाड़ू-पोछा लगाने का किया काम, पिता थे क्रिकेट के खिलाफ; रोंगटे खड़े कर देगी रिंकू सिंह की कहानी